____________💝छाया तो देखो💝____________
"ये मेरा खुद का तजुर्बा तो देखो,
दाम मेरा,नाम किसी और का देखो।।
दाम मेरा,नाम किसी और का देखो।।
वो जंगल के मिलो रास्ते तो देखो,
अपनो के बिछे काटे तो देखो।।
अपनो के बिछे काटे तो देखो।।
तुम अपनी किस्मत की लकीरें तो देखो,
आज नही तो कल अपनी तरक्की तो देखो।।
आज नही तो कल अपनी तरक्की तो देखो।।
गर हो जाती है कभी गलतियां,
तो कभी उन्हें मानकर के तो देखो।।
तो कभी उन्हें मानकर के तो देखो।।
वो अब मेरा आसमान को छूना तो छूट गया,
अब कभी अपने माँ बाप की छाया मे रह के तो देखो।।"
अब कभी अपने माँ बाप की छाया मे रह के तो देखो।।"
~अंकित जैन
Comments
Post a Comment