____________💝 छाया तो देखो 💝____________ "ये मेरा खुद का तजुर्बा तो देखो, दाम मेरा,नाम किसी और का देखो।। वो जंगल के मिलो रास्ते तो देखो, अपनो के बिछे काटे तो देखो।। तुम अपनी किस्मत की लकीरें तो देखो, आज नही तो कल अपनी तरक्की तो देखो।। गर हो जाती है कभी गलतियां, तो कभी उन्हें मानकर के तो देखो।। वो अब मेरा आसमान को छूना तो छूट गया, अब कभी अपने माँ बाप की छाया मे रह के तो देखो।।" ~ अंकित जैन
Popular posts from this blog
वो मेरी कहानी है,इंतजार कब तक करायेगी तू। ख्वाबो तक ही रहेगी,हकीकत भी हो पायेगी तू।। उम्र कुछ बची है,सूरज देखूँ इसकी कोई खबर नही। नज़्म लिखे है,आज नही तो कल क्या सुन पायेगी तू।। मेरे घर की खिड़कियाँ भी,तड़फ रही है। हो सके तो वो,शामों के पलो को दोहरायेगी तू।। घर का है वो दिया जो, अब बुझ-बुझ जाता है। उसे भी इंतजार है,अपने आँचल से छुपायेगी तू।। अब तो वो अल्फाज भी,कड़वे से लगते है। आरजू है अपने हाथो से प्यार का जाम पिलायेगी तू।। - अंकित जैन
_______________मेरी माँ की दुआ________________ मेरी माँ की दुआ क्या सदाबहार है। दुआ उसकी है या कोई भगवान है।। जब मुकम्मल नही,तो एक छूटी गजल है। वो कोई और नही,मेरी माँ एक कमल है।। वो मेरा नाराज होना फिर भी वो अनजान है। मेरी माँ का खुश होने की एक दांस्तान है।। वो मेरे रातो के ख्वाब का सच होंना,अकेला मेरा नही। वो एक माँ और बेटे के प्यार का अपना इजहार है।। ~अंकित जैन
♥️♥️♥️
ReplyDelete😍💓😘
DeleteCasino Review - Casinos, Games & Casinos in South Africa
ReplyDeleteCasino Review, South Africa. 전라남도 출장마사지 A casino with the best features such 광주광역 출장샵 as online slots 포항 출장안마 and live 안동 출장샵 dealer table 양산 출장마사지 games. Live dealer casino games on offer!