___________________होना__________________
"वो अंधेरी काली रात का होना,आँखों में नमी का होना
साथ किसी की दुआओं का होना,और ठंडी हवाओं का
साथ किसी की दुआओं का होना,और ठंडी हवाओं का
होना।
इसी बीच समुद्र का एक किनारा होना,जिसमे तेरा मेरा साथ होना
तभी एक टूटता तारा होना,हमारा जिंदगी भर साथ
इसी बीच समुद्र का एक किनारा होना,जिसमे तेरा मेरा साथ होना
तभी एक टूटता तारा होना,हमारा जिंदगी भर साथ
होना
ऐसी कुछ हमारी दुआयें होना,और फिर साथ तुम्हारे सुबह होना।
जब ये सब कुछ एक सपना होना ,और तभी ऊपर वाले का हमारे अनुकूल होना..!
ऐसी कुछ हमारी दुआयें होना,और फिर साथ तुम्हारे सुबह होना।
जब ये सब कुछ एक सपना होना ,और तभी ऊपर वाले का हमारे अनुकूल होना..!
"अंकित जैन"
Comments
Post a Comment