_______________क्या फायदा________________
"कभी किसी के खिलौने के साथ खेलो,
किसी के जज्बातो से खेलकर क्या फायदा।
कभी बारिश की बूंदों के साथ खेलो,
किसी की मजबूरी के साथ खेलकर क्या फायदा।
कभी राहो में डालें पत्थरो के साथ खेलो,
किसी की हार के साथ खेलकर क्या फायदा।
कभी समुद्र की लहरों के साथ खेलो,
किसी लाचार परिंदे के सााथ खेलकर क्या फायदा
किसी के जज्बातो से खेलकर क्या फायदा।
कभी बारिश की बूंदों के साथ खेलो,
किसी की मजबूरी के साथ खेलकर क्या फायदा।
कभी राहो में डालें पत्थरो के साथ खेलो,
किसी की हार के साथ खेलकर क्या फायदा।
कभी समुद्र की लहरों के साथ खेलो,
किसी लाचार परिंदे के सााथ खेलकर क्या फायदा
अरे अगर खेलना ही है तो प्यार से खेलो,
ये बार बार जख्म देकर क्या फायदा..!"
ये बार बार जख्म देकर क्या फायदा..!"
"अंकित जैन"
Comments
Post a Comment