______________कमाल तो देखो______________
Meanings..
(ना-तजरबा-कारी- unexperienced
ता-उम्र-life time
तिरगीं- Darkness
चिह्नित-write)
ये मेरा और हवाओ का साथ तो देखो,
मुझे पूरा बंजर ही कर दिया इनका काम तो देखो।
मेरा ना-तजरबा-कारी का कोई बजूद था,
फिर भी मुझे बदनाम करने का एहसान तो देखो।
घनघोर राहो पर मुकम्मल था ना कोई,
इनका ता-उम्र साथ रहने का इरादा तो देखो।
में तो सिर्फ अपनी दास्तान चिह्नित कर रहा था,
उस तिरगीं स्याही का कमाल तो देखो।
~अंकित जैन
meaning full lines
ReplyDeleteThanku so much..🙏🤗
Delete